डीएम व एसएसपी ने गणतंत्र दिवस के मुख्य आयोजन स्थल का किया निरीक्षण

डीएम व एसएसपी ने गणतंत्र दिवस के मुख्य आयोजन स्थल का किया निरीक्षण


देहरादून, आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को स्थानीय परेड ग्राउण्ड में मार्चपास्ट झांकियों के अलावा विभिन्न प्रशासनिक व्यवस्थाओं को समयबद्धरूप सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी सी रविशंकर, पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी ने स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
 मुख्य कार्यक्रम स्थल पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री, मंत्रीगणों, उच्च पदस्थ अधिकारियों, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को ई-कार्ड के माध्यम से निमंत्रण भेजे गये। अभी तक प्रशासन द्वारा 658 महानुभावों को आमंत्रण भेजा गया है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक इन्तजाम करने के निर्देश दिये। मुख्य कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, मार्च पास्ट एवं झांकियों के अलावा सरकार के विकास कार्यों पर आधारित फोटो गैलरी के साथ ही एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण की व्यवस्था की जायेगी तथा कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से पैनी नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जायेंगे।